बजट 2023-24 का दिन धीरे धीरे करीब आ रहा है और इसी के साथ इनकम टैक्स से जुड़ी एक्टिविटीज भी शुरू हो चुकी है. ऑफिस में एम्प्लॉयीज से इन्वेस्टमेंट प्रूफ मांगे जा रहे हैं और इसी इन्वेस्टेंट प्रूफ से तय होगा कि आपकी सैलरी अगली महीने पूरी आएगी या कट जाएगी. क्योंकि अगर आपने टैक्स सेविंग का प्रूफ नहीं जमा किया है तो सैलरी इनकम टैक्स कटकर आपको मिलेगी. चलिए जानते हैं कैसे आप टैक्स बचा सकते हैं-
#incometax #investmentproof #taxsaving